नीमच। जिले में सभी निर्माण विभागों व्दारा संचालित निर्माणाधीन सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता अच्छी हो। कार्यो की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता ना करें। साथ ही सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करवाए। कार्यो की गुणवत्ता और प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक में निर्माण कार्यो की प्रगति की विभागवार कार्यवार समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस.चौहान, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र सिह राणावत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं एमपीआरडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में एमपीआरडीसी के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी सडकों पर वर्षाकाल में गढ्ढों की मरम्मत का गुणवत्तापूर्ण कार्य तत्काल पूर्ण करवाएं। कलेक्टर ने ब्लेक स्पाट चिन्हित कर दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होने सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण के कार्य भी शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।