नीमच। नवागत् जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नीमच शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आवागमन में बाधित अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहर परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे निरंतर नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ के साथ नगर भ्रमण कर कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे ने सीएमओ श्री वशिष्ठ के साथ फव्वारा चौक से प्रायवेट बस स्टेंड तक का निरीक्षण कर दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने तथा प्रायवट बस स्टेंड की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। श्री धार्वे ने प्रायवेट बस स्टेंड स्थित अन्त्योदय रसोई केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखी और वहां कार्यरत् स्टाफ से समस्या पूछ समस्या निराकरण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्री धार्वे ने फव्वारा चौक पर सुभाष वाटिका के बाहर बैठे फूलमाला विक्रेताओं की बैठक व्यवस्था सुधारने, बारादरी के बाहर की दुकानों के संचालकों को दुकान के बाहर अस्थाई अतिक्रमण पाए जाने पर नोटिस देने तथा प्रायवेट बस स्टेंड पर फल-फ्रूट व अन्य खाद्य पदार्थों के ढेले वालों को निर्धारित स्थान पर खड़े करवाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे नपा अमले ने अनेक स्थानों पर दुकानों के बाहर सड़क तक लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड आदि के साथ ही अन्य अस्थाई अतिक्रमण भी हटवाया।
श्री धार्वे ने बस स्टेंड सहित प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने तथा सफाई कार्य हेतु रात्रिकालीन दल बनाए जाने, प्रात: 6 से 11 व दोपहर 2 से 5 बजे तक सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए। श्री धार्वे ने अन्त्योदय रसोई घर पर पर्याप्त लाइट व्यवस्था व अन्त्योदय रसोई घर के बाहर पर्याप्त सफाई व्यवस्था के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।
निरीक्षण के दौरान उपयंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल, श्री ओपी परमार, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन, स्वस्च्छता निरीक्षक श्री अशोक अहीर, श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री भेरूलाल अहीर, श्री अविनाश घेंघट के साथ ही अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
नवागत् कलेक्टर के निर्देश पर
नपा ने अब तक 100 से अधिक गौवंश को सड़कों से हटाकर विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया
नीमच। नवागत् जिला कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा के निर्देश पर नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे एवं नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच शहर की सडकों पर विचरण करने वाले गौवंश को सड़कों से हटाकर जिले की विभिन्न गौशालाओं में भिजवाने का अभियान निरंतर जारी है। अब तक 100 से अधिक गौवंश को 7 ट्रकों में भरकर गौशालाओं में भिजवाया जा चुका है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद् नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि नीमच शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश को सड़कों से हटाकर विभिन्न गौशालाओं में भिजवाने की कार्यवाही निरंतर जारी है और अब तक 100 से अधिक गौवंश को 7 ट्रकों में भरकर विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया जा चुका है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि अब तक गौवंश से भरे 4 ट्रक जैन गौशाला चेनपुरा, 1 ट्रक गोपाल गौशाला लेवड़ा तथा 2 ट्रक मोरवन गौशाला भिजवाए जा चुके हैं।
श्री वशिष्ठ ने गौपालकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने गौवंश को सड़कों पर खुला न छोड़े अन्यथा गौवंश को गौशाला भेजने के साथ ही नियमों के अंतर्गत चालानी व अन्य कार्यवाही की जाएगी।
स्वच्छता का दायित्व जवाबदारी से निभाएं : श्री धार्वे
स्वच्छता संबंधी बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे ने दिए सफाई
व्यवस्था सुधारने के अनेक टिप्स
नीमच। शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नवागत् कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे ने शनिवार को नपा कार्यालय स्थित सीएमओ कक्ष में नगरपालिका नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों (दरोगाओं) की बैठक लेकर वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं व व्यवस्था में सुधार हेतु अनेक टिप्स (सुझाव) देते हुए उन्हें स्वच्छता का दायित्व जिम्मेदारी पूर्वक निभाने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री अशोक अहीर, श्री भेरूलाल अहीर व श्री अविनाश घेंघट के साथ ही सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक (दरोगा) उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने सफाई मित्रों के लिए समय पर झाड़ू, ग्लोब्स, मास्क व अन्य उपकरण नहीं मिलने की समस्या बताई, जिस पर डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे ने कार्यालय अधीक्षक व स्वास्थ्य अधिकारी को झाडू सहित अन्य सफाई उपकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री धार्वे ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था की जवाबदारी आप सभी के कंधे पर है। अगर इंस्पेक्टर समय पर ड्यूटी पर पहुंचेंगे तो दरोगा समय पर पहुंचेंगे व दरोगा समय पर पहुंचेंगे तो सफाई मित्र जवाबदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने इंस्पेक्टर व दरोगाओं से लापरवाह कर्मचारियों को चिह्नित कर उनकी सूची स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से सीएमओ तक पहुंचाने की बात कहीं।
चालानी कार्यवाही तेज करें- श्री धार्वे ने समस्त दरोगाओं को चालान बनाने हेतु रसीद कट्टे उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए दरोगाओ से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गुमटी व ढेले के नीचे कचरा पाए जाने व सड़क पर कचरा फेंकने वालों के चालान बनाएं ताकि नागरिक स्वच्छता का महत्व समझें। साथ ही दरोगाओं से निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर नालियों की सफाई, बगीचों की सफाई व सड़कों की सफाई की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कचरा पाइंट के अतिरिक्त जहां भी नागरिक कचरा के ढेर लगाते है वहां एक बोर्ड लगाएं जिस पर लिखा हो ''यहां कचरा फेंकना मना है''।
गीला कचरा-सूखा कचरा अलग-अलग करवाएं- श्री धार्वे ने जिन क्षेत्रों में कचरा गाड़ी नहीं पहुंच रही है वहां कचरा गाड़ी पहुंचाने तथा नागरिकों को अपने-अपने घर व संस्थान में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डालने हेतु प्रेरित करने की भी बात कहीं। श्री धार्वे ने सभी से कार्य के दौरान समय का पाबंद रहने, अनुशासन में रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करने, कार्य की निरंतर मानिटरिंग करने की बात कहते हुए कहा कि अगर आपने यह नियम अपना लिए तो हमारे शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार नजर आएगा व स्वच्छता रैंकिंग में हम अच्छा स्थान प्राप्त कर सकेंगे।