नीमच। शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर 26 अगस्त को मटन, चिकन, मुर्गा, अंडा सहित समस्त मांसाहारी सामग्री व उनसे बनी सामग्री का विक्रय प्रतिबंधित किये जाने व वधशालाएं (स्लाटर हाऊस) बंद रखने संबंधी सूचना प्रकाशित करवाये जाने के बावजूद जष्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को कुछ संस्थान पर आदेश का उल्लंघन पाये जाने की सूचना पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ के निर्देश पर नपा कर्मचारी हेमन्त कलोसिया, संदीप चौहान अन्य कर्मचारियों के साथ निरीक्षण करने पहँुचे तो किंगफीशर होटल, तैय्यबी स्कूल के पास स्थित बोहराजी का ढाबा व रानी होटल के पास ढाबे पर ग्राहकों को मांसाहार परोसते पाये जाने व शाहिद मटन पर मांसाहार की बिक्री पाये जाने पर चारो संस्थानों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया।