शनिवार को राजस्‍व अधिकारी की उपस्थिति में चली नपा की कार्यवाही
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 31, 2024, 7:05 pm

दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया, गंदगी फैलाने वालों के बनाए चालान
नीमच। जिला कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर शनिवार, 31 अगस्‍त को भी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे एवं नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन तथा मुख्‍य नपा अधिकारी श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ के नेतृत्‍व में शहर में प्रमुख मार्गों पर दुकानों के सामने किए गए अस्‍थायी अतिक्रमण को हटाने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई जारी रही। शनिवार को नगरपालिका के प्रभारी राजस्‍व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर ने नपा के उपयंत्री श्री ओ.पी. परमार, श्री अरविन्‍द सिंह, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री दिनेश टांक व नपा अमले के साथ प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर दुकानों के सामने सड़क तक किए गए अस्‍थायी अतिक्रमण को हटाया तथा दुकानों के सामने गंदगी फैलाने वाले 6 दुकानदारों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला।
शनिवार को भी नपा का अमला फव्‍वारा चौक से डिग्री कॉलेज तक मौका-मुआयना करने निकला और डाक बंगले के बाहर सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटवाया। इसके पश्‍चात् नपा अमले ने इंदिरा नगर के सामने दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की। तत्‍पश्‍चात् नपा अमले ने भगवानपुरा चौराहा पर लगे सब्‍जी व फल-फूट के ठेलों को व्‍यवस्थित करवाया तथा चेतावनी के बावजूद दुकान के बाहर से अस्‍थायी अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई। भगवानपुरा चौराहा से नपा का अमला डिग्री कॉलेज तक पहुंचा और वहां दुकानों के बाहर किए गए अस्‍थायी अतिक्रमण को हटाने व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चालान बनाते हुए जुर्माना वसूला। कार्यवाही के दौरान स्‍वच्‍छता निरीक्षक श्री अशोक अहीर, श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री भेरूलाल अहीर, श्री अविनाश घेंघट, स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक श्री गोपाल नरवाले, श्री शिव पार्चे, श्री हेमंत कलोसिया सहित नपा के अन्‍य कर्मचारी भी उपस्थित थे। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved