भारतीय संस्कृति में गुरू शिष्य परम्परा प्रमुख है – श्री परिहार
शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह सम्पन्न
जिले के 29 शिक्षकगणों का सम्मान
नीमच 5 सितम्बर 2024, शिक्षक दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा लायंन डेन में आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा 29 उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा भी मंचासीन थे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि गुरूओं का समाज में हमेशा से सर्वोच्च स्थान रहा है। गुरू भावी पीढ़ी के भविष्य के नवनिर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व निभाते है,समय के साथ शिक्षकगणों को नई तकनीकी, टैक्नोलोजी का उपयोग कर भावी पीढ़ी को शिक्षित करने की जरूरत है, यदि हम समय के साथ नई तकनीकी का उपयोग नहीं करेंगे, तो हम दुनिया के साथ मुकाबला नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा, कि सरकार साधन-संस्थान उपलब्ध करवा सकती है, पर भावी पीढ़ी के निर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व शिक्षकों पर ही है। उन्होंने कहा, कि सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू कर व्यवसायिक रोजगार मूलक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया है,शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की है। नए सीएम राईज स्कूल के माध्यम से बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने का सरकार ने अहम कदम उठाया है।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा, कि गुरूओं के सम्मान की हमारे समाज में प्राचीनकाल से परम्परा रही है। गुरूकुल में पहले अध्ययन की व्यवस्था थी, देश के गुरूकुल दुनिया में जाने जाते थे। विदेशों से भी हमारे देश में गुरूकुल में विद्या अध्ययन के लिए विद्यार्थी आते थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि गुरूकुल पुनर्जीवित किए जा रहे है, हमारे देश में सबसे ज्यादा गुरूकुल रहे है। देश-प्रदेश में नई शिक्षा नीति पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा, कि शिक्षक को अपने शिष्य की तरक्की पर काफी खुशी मिलती है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, डीईओ श्री सी.के.शर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
——
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशो का जनसुनवाई में दिखने लगा असर
आमजनों को जनसुनवाई से मिलने लगी राहत
पटियाल के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का हुआ समाधान
नीमच 5 सितम्बर 2024 , कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम तहसील मुख्यालय पर आयोजित करने के आदेश दिए जाने के बाद तहसील के आम नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय परम्परा समाधान भी होने लगा है।
कलेक्टर श्री चंद्रा के निर्देशों का ही परिणाम है, कि तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीणों और आम नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण का लाभ मिलने लगा है, जिसका उदाहरण सिंगोली तहसील के ग्राम पटियाल में देखने को मिला जिनकी पेयजल समस्या का दो दिन में निराकरण हो गया है, इससे ग्रामीणों के चहेरे पर खुशी नजर आ रही है। बीते मंगलवार को जनसुनवाई में पटियाल के वार्ड क्रमांक 4 और 5 के निवासियों ने लगभग 5 माह से पीने के पानी की समस्या का समाधान करने का आवेदन सिंगोली तहसीलदार को दिया । ग्रामीणों ने तहसीलदार श्री आर.के. सोनी को पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाया और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की। इस पर तहसीलदार आर.के. सोनी ने कलेक्टर श्री चंद्रा के निर्देश पर जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर जनपद पंचायत जावद सीईओ आकाश धुर्वे से सहयोग प्राप्त कर ग्राम पंचायत पटियाल के वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 5 में सरपंच सचिव को निर्देशित कर पेयजल की उपलब्धता करवाई, जिससे वार्डवासियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा को धन्यवाद देते हुए कलेक्टर द्वारा तहसील मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने ,ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान कर तत्काल राहत प्रदान करने की प्रशंसा करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया है।