मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में मल्हारगढ टीआई राजेंद्र पंवार की टीम को आज बडी सफलता मिली है। करीब 451 किलो डोडाचूरा के साथ एक पंजाब के तस्कर को पकडा है, जिससे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार दिनांक- 23 अक्टूबर को मल्हारगढ़ क्षेत्र में नीमच की और से आ रहें आईशर कंटेनर द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिली। जिस पर उनि. आर.एस अमलियार व टीम द्वारा सूचना की तस्दीक की गई, और कार्यवाही करते हुए नीमच-मंदसौर हाईवे रोड़ पर खेरखेड़ा फंटे पर चामुण्डा माता मंदिर के पास कंटेनर क्रमांक- PB.13.BB.7444 को रोका जाक स्कीम बनाकर रखे हुए 26 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 351 किलो डोडाचुरा व 100 कि.ग्रा. पिसा हुआ डोडाचुरा कुछ 451 कि.ग्रा. डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही मौके से आरोपी चालक होशीयार सिंह पिता सोहन सिंह (34) निवासी कॉलेज रोड़, पक्का खाल वार्ड क्रमांक- 01 जिला मानसा पंजाब को गिरफ्तार किया। अब पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।