जनसुनवाई में मुकेश प्रजापित की शिकायत के 21 बिंदुओं को जांच समिति ने पाया निराधार एवं असत्यी, प्रशासन ने कांकरिया तलाई में 0.650 हेक्टेंयर भूमि पर से हटाया अवैध अतिक्रमण
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 7, 2024, 7:45 pm

नीमच।  जिले के ग्राम कांकरिया तलाई के शिकायतकर्तामुकेश प्रजापति से गत 3 सितम्बार को जनसुनवाई में प्राप्तव शिकायत की तीन सदस्यी य समिति द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। जांच में शिकायत के 22 बिंदुओं में से 21 बिंदु पर शिकायत निराधार एवं असत्य पाई गई हैं। जिन निर्माण कार्यो मंत अनियमितता की शिकायत की गई थी, वे सभी निर्माण कार्य मौके पर होना समिति व्दा‍रा पाये गये हैं। शिकायतकर्ता मुकेश द्वारा पूर्व सरपंच पति गोविन्देराम द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत सही पाये जाने पर प्रशासन व्दादरा मौके पर 0.650 हेक्टे्यर भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस तरह आवेदक मुकेश प्रजापति की शिकायत का निराकरण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। जनसुनवाई में प्राप्तन उक्त् शिकायत पर अब कोई भी कार्यवाही शेष नहीं रही है। यह जानकारी कलेक्टसर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को कलेक्टो रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारगणों से चर्चा करते हुए दी। इस मौके पर एसडीएम जावद श्री राजेश शाह, अतिरिक्ता सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं पत्रकारगण तथा मीडिया के साथीगण उपस्थित थे।   

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved