नीमच। ग्रुप केंद्र, केरिपुबल, नीमच के तत्वावधान में सीआरपीएफ के ओपन थिएटर प्रांगण में शनिवार भाद्रपद चतुर्थी को शुभ मुहुर्त पर विधि–विधान के साथ विघ्नबहर्ता गजानन विराजमान किए गए। इस विशेष पर्व को भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सधव के रुप में मनाया जाता है। गणेश जी विघ्नहर्ता और ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं। इसीलिए हिंदू धर्म के अनुसार कोई भी कार्य शुरू करने से पहले गणेश जी की आराधना की जाती है। इस अवसर पर ग्रुप केंद्र के कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा धार्मिक रीति रिवाज एवं परम्परा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विघ्न हर्ता गजानन श्री गणेश जी की मूर्ति का अलौकिक श्रृंगार के साथ प्राण-प्रतिष्ठाो कर प्रतिमा विराजमान की गई। कैम्पन में निवासरत सभी भक्तों ने भक्ति-विभोर पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ गणपैति जी की आरती उतारी और तदुपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक यानी अगले 10 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्स्व का शुभारम्भ् हुआ। इस दौरान प्रतिदिन प्रात: एवं सायंकाल को पूरे विधि-विधान के साथ विघ्नदहर्ता गजानन जी की पूजा-आरती की जाएगी और अन्यर सांस्कृदतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। गणेशोत्सव के शुभारम्भ पर ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों, महिलाओं एवं बच्चों ने इस महोत्सकव की शोभा बढ़ाई।