लोहे के तार से क्षतिग्रस्त आँख का सफल ऑपरेशन,चोंट से क्षतिग्रस्त आँख को प्राकृतिक दृष्टि देकर युवक को गहन पीड़ा से मुक्ति दिलाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 12, 2024, 6:47 pm

नीमच , 12 सितंबर । प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय में नीमच जिले के उप - खंड मुख्यालय मनासा के बालागंज निवासी 32 वर्षीय युवक मुरली  पिता सद्दा बंजारा की लोहे के तार से क्षतिग्रस्त एक आँख की सफल  सर्जरी करते हुए पीड़ित को दर्द , असहजता एवं हीनभावना से निजात दिलाई गई हैं ।
नेत्रालय प्रबन्धन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , मनासा निवासी मुरली बंजारा को कार्य के दौरान लोहे के तार से एक आंख में गहन चोंट लगी जिससे आंख क्षतिग्रस्त हो गई और इंफेक्शन के साथ मवाद भी फैल गया। इस वजह से मुरली की घायल आँख की  दृष्टि प्रभावित हुई । कुछ दिन आस पास के अस्पतालों में उपचार हेतु प्रयास भी किये गए किंतु परिणाम ठीक नही रहें । युवक के परिजन पिछले दिनों नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय लेकर आये और चिकित्सकों ने उनके नेत्र का सूक्ष्म परीक्षण कर सर्जरी का सुझाव दिया । परिवार और रोगी की सहमति के बाद  संस्थान के नेत्र सर्जनों ने  जटिल ऑपरेशन सावधानी और निपुणता से करते हुए रोगी की क्षतिग्रस्त आँख को एकदम स्वस्थ्य एवं प्राकृतिक स्वरूप प्रदान करने सफलता हांसिल की है ।
ऑपरेशन के बाद अब मुरली पूरी तरह सहज हैं और घायल आंख की  तकलीफ से मुक्ति पाकर उसकी आँखों की दृष्टि भी पूरी तरह ठीक हैं । उन्होंने नेत्रालय प्रबन्ध के प्रति आभार जताया है ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved