नीमच। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच पर अंग्रेजी विषय पर मासिक प्रशिक्षण उप संचालक शिक्षा भोपाल श्री महेशचंद्र जैन की उपस्थिति में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के 117 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री हसन अली सय्यद, श्री एसएन बैरागी ने अंग्रेजी विषय की कठिन अवधारणाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा नोट बनाने, लेटर, राईटिंग एवं पिक्चर गाईडेड कम्पोजिशन आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
प्रारंभ में श्री महेशचंद्र जैन ने मॉ सरवस्ती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीपीसी श्री प्रलयकुमार उपाध्याय,शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.के प्राचार्य श्री अनिल कुमार व्यास, उपस्थित थे।