भारत ने पाकिस्तान को हराया: जीत के दिखाया, इंडिया में है दम...
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 23, 2022, 7:40 pm

दशपुर लाइव डेस्क। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सबसे बड़ा मैच जीत लिया। पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान ने आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट के  नुकसान पर 160 रन बनाए।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved