ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में गणेश उत्सव पर हुआ छप्पन भोग का आयोजन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 14, 2024, 7:14 pm

नीमच। सुवाखेडा में स्थित ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर संस्थान में भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानोदय दि कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. ललित यादव उपस्थित रहे, जिनके द्वारा भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें संस्थान के छात्र, शिक्षक और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा अर्चना से हुई इसके बाद छप्पन भोग का आयोजन किया गया । छप्पन भोग के अंतर्गत भगवान गणेश को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. मंगल सिंह पवार ने कहा, "गणेश उत्सव हमें एकता, समाजिक समरसता और ज्ञान की महत्ता का संदेश देता है" इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक और प्रबंधक ने भी भाग लिया और सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएँ दीं। पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना रहा और सभी ने भगवान गणेश से सुख, समृद्धि और ज्ञान की कामना की। कार्यक्रम का समापन भगवान गणेश की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved