नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य निरन्तर अभियान चला कर शहर के बाग़ बगीचे, ग्रीन बेल्ट परिसरों को स्वच्छ बनाने हेतु नियमित 2 से 3 घंटे श्रमदान कर रहे हैं, संस्था सदस्यों द्वारा रविवार दिनांक 15 सितंबर 2024 को प्रातः 7 से 9 बजे तक जवाहर नगर हीरो होंडा शो रूम स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट टू में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर से गाजर घास, कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर गंदा कचरा एकत्रित किया गया एवं पुर्व रोपित पोधो के आसपास से गाजर घास कंटीली झाड़ियों हटाकर निंदाई गुड़ाई की गई एवं परिसर से गंदा कचरा एकत्रित कर ढेर लगाए गए, अभियान में संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, हरिश उपाध्याय,केशव सिंह चौहान, मनीष काठेंड आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के हरिश उपाध्याय ने दी है।