बैंक में दिन दहाडे डकैती, बैंक गार्ड को घायल कर बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 18, 2024, 7:41 pm

नीमच।  चीताखेडा में स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूट हो गई। दो नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। इसके बाद बदमाश 71 हजार रुपए लूटकर ले गए। यह वारदात दोपहर की है, दो नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और दोनों के पास पिस्टल थी आते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी, बैंक में अफरा—तफरी का माहौल बन गया और करीब 71 हजार रूपए लूट कर ले गए।  पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रेस करने के लिए  टीम का गठन किया है।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved