मासिक टेस्ट के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें– श्री चंद्रा कलेक्टटर ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 19, 2024, 6:32 pm

नीमच।  कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यंक्षता में गुरूवार को कलेक्टोररेट सभाकक्ष नीमच में जिला शिक्षा केंद्र एवं जिला शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा  बैठक आयोजित की गई। बैठक में  डी.पी.सी. श्री दिलीप कुमार व्यायस, ए.पी.सी., बीईओ, बीआरसी एवं प्राचार्यगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टवर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए,  कि मासिक टेस्टत के आधार पर जांच करे, कि कितने विद्यार्थी बी ग्रेड से नीचे आते हैं, उनकी एक्ट्रा  क्लामसेस ले तथा अगले माह के टेस्टध में सभी बच्चों  का रिजल्टव बी ग्रेड से ऊपर लाए।
        कलेक्ट र श्री चंद्रा ने कहा, कि 30 सितम्ब‍र तक सभी पात्र छात्रों की शालाओं में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करवाए, एक भी बच्चाप पढ़ाई से वंचित न रहे।  जिले के सभी विद्यार्थी स्कूयल आए, कोई भी घर न रहे। शाला में प्रवेश से वंचित न रहे।यह प्रमाणित करना डी.पी.सी. की जिम्मेादारी है। कलेक्टर ने निर्देश दिए , कि सभी छात्रावासों में वार्डन अवश्यम हो होना चाहिए। कक्षा 5वीं तथा 8वीं में सभी बच्चों  का रिजल्टो शत-प्रतिशत हों, किसी भी शाला का परीक्षा परिणाम कम से कम 95 प्रतिशत से कम ना रहे। जो विद्यार्थी प्रथम आए है कक्षा में उनका चिन्हां कन कर प्रयास करे, कि वे ओलम्पतयाड में प्रथम आए। एन.एम.एम.एस. (राष्ट्री य में मेरिट मींस छात्रवृत्ति) की परीक्षा एक दिसम्बपर को है, सभी कोशिश करे, कि जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उक्त छात्रवृत्ति का लाभ  मिले।  शाला में सभी शिक्षक व छात्र समय पर उपस्थित रहे, बच्चों् की उपस्थिति 85 प्रतिशत से कम ना हो  तथा स्कू ल समय से खुले, शिक्षक दल कक्षा समय में अपनी कक्षा में उपस्थित रहे, जो भी शिक्षक अनुपस्थित रहता है, उसकी जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों दे।
      बैठक में कलेक्टठर ने सीएम राइस एवं पीएम श्री विद्यालय,  छात्रावासों का संचालन,  कक्षावार,  विद्यार्थियों का नामांकन, पाठ्य पुस्तिक वितरण की भी जानकारी ली व संबंधित अधिकारियों को आवश्याक निर्देश दिए।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved