नीमच के जिला अस्पताल में शुक्रवार सुबह 10 बजे गायनिक वार्ड के आपरेशन थिएटर में जब वार्ड बॉय पहुंचा तो सांप को देखकर उल्टे पैर दौड लगा दी। तुरंत सर्पंमित्र रज्जाक चाचा को बुलाया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकडा। सांप पकडने के बाद डॉक्टर,नर्स तथा मरीजों ने राहत की सांस ली।