अंतर्राज्यीय चोर गैंग के 4 सदस्य मंदसौर पुलिस के हत्थे चढे,20 लाख के आभूषण जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 12, 2025, 6:08 pm

मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्यों ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात, महाराष्ट्र राज्य में करीब 20 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर 20 लाख रूपए के सोने—चांदी के आभूषण बरामद किए है। चोरों से पूछताछ जारी है। कई चोरियां ट्रेस होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बुधवार को तीन राज्यों में फैले इस गिरोह का पर्दाफाश किया।   मुखबिर सूचना के आधार पर मंदसौर सीतामउ ब्रिज के नीचे घेराबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पुलिस भी हैरत में पड गई। एक नहीं बल्कि इन्होंने 20 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और  गुजरात में चोरी की वारदातें की। मकानों और दुकानों को निशाना बनाते थे। चोरी करने के लिए औजार आरी, कटर, पेचकस सहित अन्य सामग्री साथ में रखते थे, जिससे दरवाजें और खिडकी, तिजोरी, आलमारी को काट सके। पुलिस ने चोरी करने में उपयोग में आने वाली एक कार और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। जिस जगह पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, संबंधित राज्य की थाना पुलिस को सूचना दे दी है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, 20 लाख के सोने—चांदी के आभूषण जब्त कर​ लिए गए है। इस गिरोह में और लोग भी शामिल थे, जिनके बारे में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

ये है चोर गिरोह के सदस्य—
— सोनू पिता जगदीश बांछडा निवासी चडौल थाना नीमच सिटी, जिला नीमच।
—  रमेश पिता पन्नालाल कंजर निवासी सारंग का खेडा, जिला भीलवाडा राजस्थान, हाल मुकाम चडौली।
—  विशाल पिता बाबूराम बांछडा निवासी चडौल थाना नीमच सिटी जिला नीमच।
— रवि पिता रमेश कंजर निवासी सारंग का खेडा जिला भीलवाडा राजस्थान, हाल मुकाम चडौली।

इन जगहों पर दिया चोरी की वारदात को अंजाम—
ग्राम निपानिया मेघराज,मैनपुरिया, पद्मिनी विहार कॉलोनी दलौदा, जय माणक कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर,श्रीजी कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर, नवकार गोल्ड कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर, गांधीसागर मंदसौर, डिगांव थाना अफजलपुर, नारायणगढ जिला मंदसौर, गुना, शिवपुरी, पिछोर, धुलिया महाराष्ट्र, मालेगांव महाराष्ट्र, डीसा गुजरात, पावमपुर गुजरात, कोटा राजस्थान, छोटीसादडी राजस्थान, जावरा जिला रतलाम, कितुखेडी थाना नारायणगढ आदि स्थानों पर इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved