युवक की करंट से मौत के मामले में हंगामा: भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी ​आफिस के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 3, 2025, 6:16 pm

भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के नई मंडी चंगेरा स्थित निर्माणाधीन गोदाम में कार्य करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोदाम के उपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी और तीसरी मंजिल पर काम करवाया जा रहा था। इस मामले में भाजपा नेता का नाम जुडा होने के कारण हाईप्रोफाइल बन गया है। आक्रोशित परिजनों ने भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। मनोज पिता नरसिंह यादव उम्र 37 वर्ष निवासी उपनगर बघाना की मौत हुई है। मृतक पेशे से मिस्त्री है। नई मंडी में मंडी व्यापारी अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राकेश भारद्वाज द्वारा गोदाम का निर्माण करवाया जा रहा है, इस गोदाम के पास ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में करीब एक घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच होगी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved