नीमच। नीमच शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो में सैकडों छात्र—छात्राएं अध्ययनरत है। यहां पर सीएम राइज स्कूल बनाने की योजना के चलते वर्तमान स्कूल भवन को जमींदोज की प्रक्रिया चली तो रविवार को विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे विधायक दिलीपसिंह परिहार के घर का घेराव किया और महू—नीमच हाईवे पर चक्काजाम किया। करीब दो घंटे तक छात्र—छात्राओं ने प्रदर्शन किया। विधायक की समझाइश के बाद छात्र—छात्राएं माने।
विद्यार्थियों का कहना है कि उनका स्कूल कहीं दूसरी जगह न शिफ्ट किया जाए, दूसरी जगह सीएम राइज स्कूल बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि क्रमांक दो स्कूल को दशहरा मैदान में स्कूल भवन बनाकर शिफ्ट किए जाना और क्रमांक दो में सीएम राइज स्कूल बनाए जाने की योजना है, क्रमांक 2 स्कूल तोडने का आज रविवार को विधायक दिलीपसिंह परिहार के निवास स्थान के आगे महू—नीमच हाईवे पर चक्काजाम किया। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर क्रमांक दो में सीएम राइज स्कूल बनाया जाता है तो उनका विरोध जारी रहेगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाना पुलिस, एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम. मांगरिया सहित कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर विरोध खत्म कराया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा क्रमांक 2 की भूमि को शासन स्तर पर सीएम राइज विद्यालय के लिए चयनित किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के भविष्य और बेहतर शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधाओं और पढ़ाई पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। अभी फिलहाल अलग से कक्षों में बच्चों की कक्षाएं संचालित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी मांगरिया ने भी छात्रों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना को आवश्यक बताया।