पुलिस गश्त... फिर भी चोर घूम रहे है गलियों में, नीमच में बढी चोरी की वारदातें
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 13, 2025, 4:55 pm

नीमच जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढती जा रही है। चाहे मंदिर हो या फिर आम व्यक्ति का घर। हर जगह चोर निशाना बना रहे है। जीरन नगर में बीती रात को चोरों की आवाजाही सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। जिसमें दो चोर डोर—टू—डोर जाते हुए नजर आ रहे है। पुलिस थाना भी इसी इलाकें में है, वहीं पुलिस गश्त का दावा करती है, अब सवाल उठता है कि पुलिस गश्ती पर रहने के बाद भी चोर कैसे गली—गली घूम रहे है। बीते एक ​महिने में जीरन क्षेत्र में श्री हर्कियाखाल बालाजी मंदिर व कंकाली मातजी मंदिर में चोर वारदात को अंजाम दे चुके है। रात के समय चोरो की आवाजाही बढने से लोगों में भय का माहौल है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved