वीडियो खबर: रायडे की फसल के बीच अफीम और गांजे की खेती
Reporter : dashpur live desk
Updated on: March 3, 2025, 6:21 pm
नीमच के कुकडेश्वर थाना क्षेत्र में सोमवार को टीआई सौरभ शर्मा के नेतृत्व में गांव शिवपुरिया के जंगल में दबिश दी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रायडे की फसल के बीच अफीम और गांजे की खेती हो रही थी। पुलिस ने पौधे जब्त किए है।