कार्रवाई की बजाय आरोपी के साथ पुलिसकर्मियों ने लगाए शराब के पैग,वीडियो वायरल,भोपाल की घटना
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 23, 2022, 7:50 pm


भोपाल। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसके साथ शराब के पैग लगाते हुए दो पुलिसकर्मियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ये पुलिसकर्मी भोपाल के कोलार थाने के है। एक बुजुर्ग महिला ने उसके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह उसे प्रताडित करता है। पुलिस जांच करने के लिए गई, लेकिन शराब पार्टी में मशगूल रही। 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही थी, कि आरोपी पुलिसकर्मी को शराब पार्टी देता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हडकंम मच गया है। शराब के पैग लगाने वाले ASI राजेन्द्र सिंह व एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायती आवेदन में बताई थी पीड़ा—
मेरा नाम भागवती यादव है। BP की पेशेंट हूं। उम्र करीब 90 साल की हो चुकी है। पति के निधन के बाद से अपने पोते शेखर के साथ सर्वधर्म शादी हॉल कोलार में रहती हूं। वही मेरी देखरेख करता है। मेरा बेटा रतन सिंह मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। बेटे की प्रताड़ना से परेशान होकर शिकायत करने के लिए विवश हूं। बेटे ने पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। संपत्ति से आने वाली आय स्वयं रख लेता है। मुझे व मेरे पोते को भरण-पोषण के लिए भी मदद नहीं करता। जबकि ये संपत्ति जब खरीदी गई तब पोते शेखर यादव ने बैंक से ऋण लिया था। उस प्लॉट पर निर्माण भी शेखर ने किया। परन्तु उस संपत्ति पर बेटा रतन यादव अपना संपूर्ण हक जता रहा है। संपत्ति पोते की है। पारिवारिक मामला होने की वजह से मैं न्यायालय की शरण में नहीं गई। विवश होकर यहां निवेदन कर रही हूं। मेरे पोते के खिलाफ षडयंत्र कर झूठी रिपोर्ट की गई। 28 सितंबर को पोते को थाने में बैठाया गया। 151 के तहत कार्रवाई की गई। जबकि मेरा पोता विवाद से बहुत दूर रहता है। मेरी सेवा भी करता है। मेरी सेवा करने की वजह से बेटा, पोते को भी अपशब्द कहता है। बेटा जिस घर में रहता है उसका निर्माण मेरे व मेरे पोते द्वारा कराया गया। बेटा रतनसिंह यादव ने मेरे बड़े पोते मुकेश यादव व उसके परिवार को भी परेशान कर रखा है। बेटे से मुझे व मेरे पोतों को जान का खतरा है। हमें कभी भी झूठे प्रकरण में फंसा सकता है। महोदय, जीवन के अंतिम पड़ाव में मैं चल रही हूं, चाहती हूं की मेरे पुत्र रतन सिंह यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे मेरे घर में सुख शांति बनी रहे।

ASI राजेन्द्र ने लिए बयान
वृद्धा के पोते शेखर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत के बाद कोलार थाने के ASI राजेन्द्र सिंह को जांच मिली। उन्होंने दादी और पिता के बयान दर्ज किए। 21 अक्टूबर की रात को वह थाने के एक अन्य पुलिसकर्मी जगन्नाथ के साथ पिता के पास मैरिज हाल में पहुंचा। दोनों ने पिता के सामने बैठकर पार्टी की। देर रात तक पार्टी चली। पार्टी का असर यह हुआ कि अब तक दादी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसकी बड़ी वजह पिता द्वारा की गई पुलिसकर्मियों की आवभगत है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved