व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता और स्‍वास्‍थ्‍य पर व्‍याख्‍यान सम्‍पन्‍न
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 20, 2024, 5:53 pm

नीमच।  शासकीय महात्‍मा गांधी महाविद्यालय जावद में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. आर.सी.मेघवाल के मार्गदर्शन में स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाडा 2024 के अन्‍तर्गत व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता, शौचालय की स्‍वच्‍छता  एवं  उपयोग पर  व्‍याख्‍यान आयोजित  किया गया । मुख्‍य वक्‍ता  के  रूप में डॉ. धर्मेन्‍द्र  कुमार ने कहा कि स्‍वच्छता  जीवन में अति आवश्‍यक है। व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता  से अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य  पा सकते है। व्‍यक्तिगत स्‍वच्छता से आत्‍मविश्‍वास प्राप्‍त होता है। उन्‍होने स्‍वच्‍छता के  महत्‍व  पर विस्‍तार से प्रकाश डाला । इस  अवसर पर  महाविद्यालय  स्‍टॉफ,एन.सी.सी. कैडेटस  एन.एस.एस. स्‍वयं सेवक ओर  विद्यार्थी उपस्थित थे।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved