पैदा हो रहे जानलेवा मच्छर, रहवासियों में बीमारी फैलने का डर
नीमच। नगरपालिका की अनदेखी का आलम यह है कि वे जानकारी के बाद भी जनहित में कोई भी कदम उठाना मुनासिब नहीं समझते है। उनकी अनदेखी से रहवासियों के हालात बदतर हो जाते है। वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर में गणेश गार्डन के सामने निजी खाली प्लाट पड़े है जहां प्लाट मालिको ने प्रिकास्ट बाउड्रीवाल बना रखी है उसमें भारी मात्रा में गाजर घास उग रही है वहीं गंदगी भी भारी मात्रा में फैल रही है जिससे जानलेवा मच्छर पैदा हो रहे है। वहीं आने जाने वाले कुछ अपवाद रूपी लोगों के द्वारा बाउण्ड्रीवाल का सहारा लेकर मूत्र व शौच किया जा रहा है। इस क्षेत्र में भारी मात्रा में गंदगी फैल रही है। रहवासियों ने नगरपालिका के जिम्मेदारों से कहा कि वे शीघ्र ही इस क्षेत्र में स्थित निजी प्लाट मालिको को निर्देशित करे कि वे उनके प्लाट में गाजर घास व गंदगी की सफाई करवाकर रहवासियों को राहत प्रदान करें, यदि वे सफाई नहीं करे तो कड़ी कार्यवाही की जाये। अन्यथा रहवासी जनहित में आंदोलन का कदम उठाने पर मजबूर होंगे।