झालावाड। झालावाड़ जिले की बकानी पुलिस ने 40 किलो अफीम-डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के बाड़े में दबिश दी, जहां डोडा चूरा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी है। पुलिस आरोपी से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आदतन अपराधियों, मादक पदार्थ और अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बकानी थानाधिकारी अशोक कुमार को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने धन्नालाल (50) पुत्र रतनलाल लोधा निवासी देवनगर के बाड़े में छापामारी की तो वहां 40 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किया।