मंदसौर। मल्हारगढ के नारायणगढ चौराहे पर 19 अक्टूबर को बोलेरो चालक ने एक मजदूर को कुचल दिया। मजदूर की हालात गंभीर बनी हुई है और उदयपुर में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शिवराज पिता गोपालसिंह राजपूत निवासी जडवासा जिला रतलाम सुबह करीब आठ बजे नारायणगढ चौराहे पर दोस्तों के साथ डिवाईडर के समीप खडा हुआ था, तभी तेज रफ्तार से बोलेरो आई और चालक ने शिवराज को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। तुरंत मल्हारगढ अस्पताल ले जाया गया और वहां से मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया, गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने घायल को उदयपुर रेफर कर दिया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बोलेरो की स्पीड तेज दी और आगे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, आगे काच पर जय श्री महाकाल लिखा हुआ है। घटना कारित करने वाली बोलेरो की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। हर्कियाखाल चौकी हाईवे पर लगे कैमरे में बोलेरो नीमच से आते हुई दिखी और पिपलियामंडी टोल नाके पर भी उक्त बोलेरो क्रास हुई है। टोल कर्मी को चालक ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताया और टोल की राशि नहीं चुकाई। उक्त बोलेरो के बारे के किसी को जानकारी है तो वे सीधे मल्हारगढ थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार के मोबाइल नंबर 7566898895 पर दे सकते है, सूचना देने वाले का नाम बिल्कुल गौपनीय रखा जाएगा और उसे उचित ईनाम भी दिया जाएगा।