चित्तोडगढ। चित्तोगढ जेल में पार्सल में रखकर तंबाकू फेंकने का मामलसा सामने आया है, जो जेल प्रहरी के हाथ लगा। आशंका जताई जा रही है कि किसी कैदी तक पहुंचाने के लिए यह तंबाकू फेंका हो, इससे पूर्व मोबाईल मिलने की घटनाएं भी जेल में सामने आ चुकी है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन चौकस हो गया है।