बरखेडा कामलिया में सरकारी जमीन बेचने के मामले में सरपंच, सचिव सहित 12 के​ खिलाफ मामला दर्ज, एसडीएम के आदेश पर हुई कार्यवाही
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 9, 2024, 4:03 pm

नीमच। जावद तहसील के ग्राम बरखेडा कामलिया में सरकारी जमीन को बेचने के मामले में पुलिस ने सरपंच, सचिव, उप पंजीयक, क्रेता—विक्रेता सहित 12 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। नीमच में सरकारी जमीन को खुर्द—बुर्द करने में कर्ताधर्ता ही लगे हुए है। इससे पहले खोर में भी ऐसा ही मामला आया था, इससे पहले सिंगोली में भी इस प्रकार का मामला आया है। सरकारी भूमि को बेचने के मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए है। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved