मंदसौर क्राईम:दशपुर लाईव बुलेटिन गरोठ पुलिस ने पकडी बल्क मात्रा में अवैध शराब
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 11, 2024, 7:53 pm


मंदसौर। दलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया हीरा में फरियादी शिवलाल कुमावत और  पिता हेमन्तराम, भाई सुखदेव व माता टम्मा बाई खेत पर बीती रात को पाणत कर रहे थे तभी आरोपी कन्हैयालाल पिता गणपतलाल कुमावत निवासी सेमलिया हिरा और ईश्वरलाल पिता कन्हैयालाल कुमावत निवासी सेमलिया हिरा तथा पुष्कर पिता कन्हैयालाल कुमावत निवासी सेमलिया हिरा ने मारपीट की। टम्माबाई के सिर पर हथियार की मारी, इससे उसके सिर पर खून बहने लगा। जमीन संबंधी विवाद पूर्व में चल रहा है, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
क्रास कायमी भी हुई—
दलौदा पुलिस ने इसी मारपीट की घटना को लेकर क्रास कायमी की है। इसमें फरियादी पुष्पकर पिता कन्हैयालाल कुमावत है और आरोपी हेमंतराम, उसके लडके और टमाबाई चारो है।

बिजली बिल बकाया होने की बात पर पीटा—

गरोठ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी भगवानसिंह पिता देवीसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 70 साल निवासी ग्राम लांबीखेडी का खेडा थाना गरोठ ने रिपोर्ट किया हमारा शामलाती बिजली कनेक्शन है। आज दिनांक 11.11.2024 के सुबह करीबन 09 बजे मारपीट की घटना हुई। मदनसिंह, उसके बेटे श्यामसिंह व रामसिंह ने बुरी तरह से पीटा। इसी प्रकार फरियादी श्यामसिंह पिता मदनसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 34 साल निवासी ग्राम लम्बीखेडी का खेडा थाना गरोठ की रिपोर्ट पर भगवानसिंह पिता देवीसिंह , गोकुल सिंह देवीसिंह, राजुसिंह पिता गोकुलसिंह, दशरथसिंह पिता गोविंदसिंह सोंधिया राजपुत ने मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

20 पेटी देशी और पांच पेटी अवैध शराब जब्त—
गरोठ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पावटी में सपानीया रोड़ पर स्थित गोविन्द सिंह पिता तेजसिंह सोंधीया राजपुत के खेत पर बने बाड़े नारायण सिंह पिता दाणीसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 25 साल निवासी सपानीया व दुसरे ने लालसिंह पिता नानुराम सोंधीया राजपुत उम्र 35 साल निवासी टेराखेड़ा थाना मिश्रोली जिला झालावाड़ राजस्थान को पकडा और एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसका नाम गोविन्द सिंह पिता तेजसिंह सोंधीया राजपुत निवासी पावटी का रहने वाला बताया। बाड़े की तलाश लेते बाडे की दिवाल के पास 5 कार्टुन में किंगफिशर बीयर केन प्रत्येक पेटी में 24 केन प्रत्येक केन 500 ml कुल 60 लीटर किमती 18000 रुपये व 20 पेटी में सफेद रंग की देशी प्लेन शराब प्रत्येक कार्टुन में 50 क्वार्टर पर क्वार्टर 180 ml कुल 180 लीटर किमती 100000 रुपये व एक कार्टुन में देशी मसाला लाल शराब के 50 क्वार्टर पर क्वार्टर 180 ml कुल 09 लीटर किमती 5000 रुपये भरे होना पाए गए। मौके से उक्त शराब को जब्त कर एक प्रकरण दर्ज किया है।

मां के मौसर के पैसे मांगने की बात पर मारपीट—
गरोठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी बोलीया रोड़ हाट मैदान गरोठ के साथ उसके भाई प्रकाश प्रजापत राधेश्याम दोनो ने मारपीट की। मां के मौसर के पैसे देने की बात को लेकर यह मारपीट हुई।

दूसरी डीपी पर तार जोडने पर मारपीट—
सीतामउ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक किसान के साथ बाकली के ही कचरुसिंह पिता शंकरसिंह गुर्जर व तुफान सिंह पिता शंकरसिंह गुर्जर ने कालूसिंह की डीपी पर बिजली के तार जोडने को लेकर मारपीट की गई। सिंचाई मोटर चलाने के लिए किसान ने तार जोडे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

दशपुर लाईव के मोबाइल नंबर 8770519337 वाटसऐप ग्रुपों में जोडकर खबरें पढे नीमच मंदसौर जिले की
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved