क्राइम फाईल: गांजा तस्कर पुलिस को देखकर घबरा गया, तलाशी ली तो एक किलो 300 ग्राम मिला गांजा, नीमच कैंट पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 16, 2024, 5:08 pm

(दशपुर लाइव)
नीमच। नीमच केंट पुलिस को मादक पदार्थ गांजा पकडने में सफलता मिली है। बीती रात को पुलिस ने शोरूम चौराहे पर नाकेबंदी की तो वसीम पिता मुस्तफा कुरेशी, उम्र 35 साल, निवासी एकता कलोनी पुलिस को देखकर घबरा गया। उसके हाथ में एक थेली दिखाई दी, जिसकी तलाशी ली, तो एक किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है वहीं गांजा कहां से लाया था और किसे देने के लिए जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी।
——
बिजली चोरी का केस बनाया तो सर्वे करने गए हेल्पर को पीटा, केस दर्ज
मल्हारगढ। मंदसौर जिले के मल्हारगढ थाना क्षेत्र के झार्डा वितरण केंद्र पर बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री गोतम राय हेल्पन पप्पूलाल धनगर ने दिनांक 14 नवंबर 2024 को ग्राम बोरखेडी इंदौर में सिंचाई के लिए बिजली चोरी करने पर भीमसिंह पिता औकारसिंह राजपुत निवासी बोरखेडी इंदौर तथा नाहरसिंह पिता बहादुर सिंह राजपुत व पप्पुसिंह पिता देविसिंह राजपुत निवासी बोरखेडी इंदौर के केस बनाए थे। दूसरे दिन हेल्पर पप्पूलाल विद्युत पोल का सर्वे करने बोरखेडी इंदौर गाँव आये थे तो  भँवरसिंह पिता दीपसिंह राजपुत,पप्पुसिंह पिता देविसिंह राजपुत ,बबलु पिता पप्पसिहं राजपुत तथा नाहरसिह पिता बहादुर सिह राजपुत निवासीगण बोरखेडी इंदौर ने उसके साथ मारपीट की और बोले कि तुमने हमारा केस क्यों बनाया है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
————
20 कटटे लहसुन के चोरी
मंदसौर। अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाग्या में पिंकीबाई पति मुकेश मीणा के बाडे में रखे 20 कटटे लहसुन के चोरी हो गए। प्रत्येक कटटे में 62, 62 किलो वजन था। अज्ञात बदमाश बीती रात को बाडे की दीवार फांदकर लहसुन चोरी कर ले गए। पुलस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved