मंदसौर। भानपुरा थाना पुलिस ने कोटडी टैंक तिराहा गांधीसागर भानपुरा पर मुखबिर सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर श्यामराम पिता देवाराम जाति गोदारा विश्नोई उम्र 22 साल निवासी डोली कला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा(बाडमेर) और सुखाराम पिता मांगीलाल जाति गोदारा विश्नोई उम्र 25 साल निवासी डोली कला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा(बाडमेर) राजस्थान को पकडा। इनकी तलाशी लेने पर चपडे के बैग के अंदर करीब 18 किलो डोडाचूरा पाया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है वहीं डोडाचूरा कहां से लाए थे और किसे देने के लिए जा रहे थे, इस संबंध में पूछताछ जारी है।