झालावाड। झालावाड जिले की पनवाड थाना पुलिस ने दीवाली को जुआ खेल रहे जुआरियों को पकडा है। आधी रात को पुलिस ने 11 जुआरियों से 7 हजार 340 रूपए जब्त किए है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि ग्राम बांसखेडा और ग्राम माहिरा में 11 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर रुपए का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर ताश के पत्ते जब्त किए हैं। पनवाड़ थानाधिकारी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि त्योहार के चलते क्षेत्र में थाने की अलग-अलग टीमें लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। इसी के तहत टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इन 2 गांव में ताश के पत्तों पर दांव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर माहिरा गांव में मंदिर के पास बैठकर जुआ खेल रहे 5 लोगों और बासखेड़ा गांव में एक दुकान के बाहर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सुरेश (34) पुत्र बाबुलाल भील निवासी बांसखेडा , जगमोहन (37) पुत्र नंदकिशोर माली, ओमप्रकाश (49) पुत्र बद्रीलाल मीणा, तोलाराम (46) पुत्र हीरालाल मीणा, रघुवीर (35) पुत्र बजरंगलाल भील, नरेन्द्र (24) पुत्र सिताराम भील, ओमप्रकाश (23) पुत्र हरीशंकर माली, अनिल (22) पुत्र जीतमल माली, सियाराम (25) पुत्र कंवरलाल माली, दिपेश (24) पुत्र बंशीलाल प्रतापत, नरेन्द्र (30) पुत्र जग्ननाथ मेहता निवासी माहीरा थाना पनवाड़ को गिरफ्तार किया।
कामखेडा थाना पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार, 13 हजार 250 रुपए बरामद
झालवाड। इसी प्रकार मनोहर थाना के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए सात अभियुक्तों को ग्राम बासखेड़ी की पानी की टंकी के पास से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर ₹13500 जुआ राशि जब्त कर कार्रवाई की।
थाना प्रभारी धनराज गोचर ने बताया कि कामखेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम बासखेड़ी में पानी की टंकी के पास जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल, भूपेंद्र, जगदीश, बद्रीलाल,बीरम,गोविंद निजामुद्दीन से ₹13250 से बरामद किया गया है।