कार से बरामद हुई स्मेक व डोडाचूरा, 1 गिरफ्तार, 7 फरार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 23, 2024, 6:54 pm


मंदसौर। पिपलियामंडी: कार में स्मेक व डोडाचूरा ले जाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं सात आरोपी फरार है। मुखबिर की सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस ने झलारा-कचनारा मार्ग पर कालेश्वर दरबार मंदिर के सामने एरा की ओर से आ रही रैनाल्ड केप्चर कार को रोका, तलाशी के दौरान प्लास्टिक थेलियों में भरी 540 ग्राम स्मेक व कट्टे में भरा 5 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान एरा निवासी बालमुकुन्द (50) पिता अमरलाल धाकड़ होना बताई। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि स्मेक बनाने के लिए उसे अफीम कु्रड व एसीटिक एन्हाईड्राईट उसे टिकरिया राजस्थान निवासी बहादरसिंह, गुराड़िया लाल मूहा निवासी ओमप्रकाश पाटीदार, सोनगरी निवासी राजू मेवाती, लोध निवासी रामजस कुमावत, साखतली निवासी दशरथ पाटीदार व धतुरिया निवासी मांगीलाल, सूरजनी निवासी फिरोज देते थे। नाहरगढ़ टीआई प्रभात गौड़ के अनुसार इन सभी आरोपियांे के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है, इनमें से दो आरोपी पहले से जेल में है, शेष पांच की तलाश की जारी है।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved