नीमच सिटी पुलिस ने की दो बडी कार्यवाही, 162 किलो डोडाचूरा बरामद, 10 हजार का ईनामी तस्कर भी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 24, 2024, 7:25 pm

नीमच। नीमच सिटी पुलिस ने दो बडी सफलता अर्जित की है। एक में 162 किलो डोडाचूरा जब्त किया है वहीं दूसरे मामले में 10 हजार का ईनामी तस्कर पकडाया है। घटना के मुताबिक  दिनांक 29.08.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा बोलेरो पिकअप जिस पर एम.पी. 14/जी.बी. 1205 नंबर की प्लेट लगी होकर पिकअप का चालक अजय मालवीय जो रामपुरा तरफ से महिन्द्रा पिकअप में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर मनासा जवासा के रास्ते राजस्थान तरफ किसी तस्कर कोदेने जाने वाला है तथा उक्त पिकअप के आगे पायलेटिंग में राकेश पिता बद्रीलाल मालवीय निवासी विश्नीया का मोटर सायकल से चल रहा है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर मनासा तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी जाने पर करीब 01 घंटे बाद मुखबीर बताये हुलिये का व्यक्ति मोटर सायकल से आता दिखा जिसके पीछे कुछ दुरी पर एक महिन्द्रा पिकअप आ रही थी। मोटर सायकल चालक को रोकने के लिये पुलिस टीम द्वारा हाथ का ईशारा करने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज गति से भगाकर नीमच तरफ भाग गया, पीछे आ रही पिकअप को पुलिस टीम द्वारा रोका जाकर उसके नंबर देखते पिकअप पर एम.पी.14/जी.बी. 1205 की नंबर प्लेट लगी होकर पिकअप के चालक से नाम पता पुछते अजय पिता मानसिंह जाति मालवीय उम्र 29 साल निवासी ग्राम कोटियानाला थाना सिद्धीगंज जिला सीहोर का होना बताया जाकर पिकअप के आगे पायलेटिंग करने वाले मोटर सायकल चालक का नाम राकेश पिता बद्रीलाल मालवीय निवासी ग्राम विश्नीया का होना बताया गया तथा पीकअप चालक से पीकअप में भरे माल के संबंध में पुछते पिकअप में लगभग 02 क्विंटल 88 किलोग्राम डोडाचुरा के बोरे भरे होकर राजस्थान तरफ ले जाना बताया गया ।
उक्त प्रकरण में फरार आरोपी राकेश पिता बद्रीलाल बलाई निवासी विश्निया जिला मंदसौर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रूपयें 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
एस.पी. महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी राकेष बलाई की गिरफ्तारी हेतु प्रआर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल) के नेतृत्व में सायबर सेल को टास्क दिया जाकर फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने हेतु निर्देष दिये गये। प्रकरण में सायबर सेल एवं पुलिस थाना नीमच सिटी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 24.11.2024 को आरोपी राकेश पिता बद्रीलाल बलाई उम्र 26 साल निवासी विश्निया जिला मंदसौर को कयामपुर जिला मंदसौर से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेष किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण - राकेश पिता बद्रीलाल बलाई उम्र 26 साल निवासी विश्निया जिला मंदसौर
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक विकास पटेल थाना प्रभारी नीमच सिटी, उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि दयाल हाड़ा, प्रआर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), प्रआर. अनिल तोमर, प्रआर. आदित्य गौड़ (सायबर सेल), आर लक्की शुक्ला, आर. रामप्रसाद पाटीदार, आर. लखन प्रताप सिंह एवं आर कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आर. सुनिल शर्मा, आर. लोकेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved