अफीम से स्मैक बनाने गिरोह का खुलासा, राजस्थान के कई तस्कर होंगे बेनकाब
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 26, 2024, 6:10 pm

मंदसौर। मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में सीएम डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप तस्करों पर शिकंजा जारी है। अफीम से स्मैक बनाने के काम आने वाले पदार्थ एसीटीक इनहाईड्राईड तथा सोडियम को भी पुलिस पकड रही है,दलौदा और नई आबादी थाना पुलिस ने एसीटीक इनहाईड्राईड तथा सोडियम जब्त कर खुलासा किया है कि तस्कर इस पदार्थ से अफीम से स्मैक बनाते थे। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में मंदसौर पुलिस तस्करों के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही कर रही है। खासकर एमडी और स्मैक तस्करों को घेराबंदी कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। मंदसौर जिले में कई छोटे से लेकर बडे तस्कर अफीम से स्मैक बनाने की विधि सीख चुके है और इसके लिए  एसीटीक इनहाईड्राईड तथा सोडियम पदार्थ की तस्करी कर रहे हे। मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री आनंद के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई से तस्करों में हडकंप मचा हुआ है वहीं लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद होते बच रही है। एसपी श्री आनंद ने मादक पदार्थ पकडने के लिए चारो तरफ से मोर्चा खोल दिया है। स्पेशल टीम भी लगा दी है, जो तस्करों पर निगाह रखे हुए है। इस कार्रवाई से यह तो खुलासा हो गया कि मंदसौर जिले में घर पर ही तस्कर अफीम से स्मैक बनाते थे। हरियाणा के तस्करों का लिंक भी सामने आया है, इसके अलावा कई राज्यों के तस्करों का भी लिंक सामने आने की संभावना है।
मंदसौर के इतिहास में पहली बार धडाधड कार्यवाही— एसपी श्री आनंद की प्रशंसा— एसपी श्री आनंद ने मंदसौर में आते ही साफ कर दिया कि जो गलत काम करने वाले है, उन्हें किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव भी चाहते थे कि मंदसौर ​अफीम उत्पादक जिला है, ऐसे एसपी की पदस्थापना की, जिन्होंने कम समय में ही तस्करों की नाक में दम कर दिया है। हर थाना पुलिस अलर्ट मोड पर है। एक के बाद एक एमडी व स्मैक की खेप पकडी जा रही है। एसपी श्री आनंद ने अभियान के रूप में नशा तस्करों को सलाखों की पीछे धकेलने का बीडा उठाया है।
दलौदा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बादाखेडी रोड पर नाकेबंदी की तो मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी, उसे रोकी और चलाने वाला का नाम पता पुछते उसने अपना नाम राज उर्फ राजु खान पिता वहिद खान मेवाती उम्र 40 साल निवासी सोनगरी थाना दलौदा तथा मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछते उसने अपना नाम रईस पिता कलंदर खां मेवाती उम्र 45 साल निवासी जयपुरा खिलचीपुरा मन्दसौर का होना बताया। उनके पास मिली केन का ढक्कन खोलकर चेक करते केन मे से तिव्र गंध आई गंध से आंखो मे जलन होने लगी तथा आंसु आने लगे केन को हिलाकर देखते तरल पदार्थ से भरा होना पाया गया। जिसकी पहचान एसीटीक एनहाईड्राईड के रुप में हुई। राज उर्फ राजु खान पिता वहिद खान मेवाती उम्र 40 साल निवासी सोनगरी के शरीर की तलाशी लेने पर 275 ग्राम स्मैक पाई वहीं केन सहित एसीटीक एनहाईड्राईड पदार्थ का वजन 34 किलोग्राम पाया गया। मौके से गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों ने बताया कि इस तरह पदार्थ से स्मैक बनाने वाले थे।
नई आबादी थाना पुलिस ने भी पकडा 26 किलो एसीटीक एनहाईड्राईड—
नई आबादी पुलिस ने भी  एसीटीक एनहाईड्राईड व स्मैक की खेप पकडने में सफलता हासिल की है। खाजु पिता एहमदनुर अजमेरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बादाखेडी थाना नई आबादी एवं पिछे बैठे व्यक्ति का नाम पुछते अपना नाम रणजीत पिता दयाराम जाट उम्र 32 निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा राजस्थान के कब्जे से 26 किलो  एसीटीक एनहाईड्राईड पदार्थ और 291 ग्राम स्मैक जब्त की और एक कटटे में भरा हुआ सोडियम कुल 14 किलो 700 भी जब्त किया है।
हरियाणा के तस्करों ने उपलब्ध करवाया था पदार्थ— मंदसौर जिले में बनाते है स्मैक—
तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि स्मैक एसीटीक एनहाईड्राईड एवं सोडीयम मुकीम मेवाती निवासी मेवात हरियाणा जिसके मोबाईल नंबर 9711863686 एवं 9671986086 एवं अलीम मेवाती निवासी मेवात हरियाणा मोबाईल नंबर 8708897797 है से लेकर आये थे हमारे साथी ईस्माईल पिता एहमदनुर अजमेरी निवासी बादाखेडी, शब्बीर पिता साबिर निवासी बादाखेडी ,युसुफ उर्फ मिठ्ठु अजमेरी निवासी बादाखेडी , मोहम्मद युसुफ पिता ईब्राहिम निवासी गोरखेडी, कारु उर्फ रहमद अजमेरी निवासी बागलिया राजस्थान , कारु पाटीदार निवासी गोघरपुरा सोयत के पास , को देने जा रहा था एवं राज उर्फ राजु खान पिता वहीद खान मेवाती निवासी सोनगरी को भी कुछ माह पुर्व दिया था एवं अभी भी देने जा रहे थे हम सभी मिलकर अफीम से स्मैक बनाते है। पुलिस स्मैक बनाने वाले सभी तस्करों को पकडने में जुट गई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved