मंदसौर। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद पूरे प्रदेश में छा गए है और बहुत कम समय में ही मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ हुई रिकार्डतोड कार्रवाई हुई है वहीं दो दर्जन तस्कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद की तस्करों के खिलाफ जंग जारी है और नशे के सौदागरों में खौफ बना हुआ है, पुलिस इतनी एक्टिव है कि चाहे बाइक पर तस्करी हो या फिर फोर व्हीलर पर। एसपी श्री आनंद के नेतृत्व में तस्करों के खिलाफ शिकंजा जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे प्रदेश में नशे की गर्त में पहुंचाने वाले तस्करों को पकडने के लिए एक अभियान के रूप में कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देश जारी कर रखे है, इसी अभियान के तहत मंदसौर एसपी श्री आनंद ने पुलिस को एक्टिव कर रखा है और नतीजा यह है कि पुलिस को सफलता पर सफलता मिल रही है।
ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्ककरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया। ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में मचा हडकंप।
कार्यवाही के दौरान कुल 24 नशें के सौदागर किये गये गिरफ्तार, आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु करोडों के लक्झरी वाहनों जैसे फॉर्चुनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनों, स्विफ़ट कार का किया जा रहा था प्रयोग, तस्करी में प्रयुक्त करोडों के 05 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी किये गये जप्त।