मंदसौर। मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस मादक पदार्थ की धरपकड में जुटी हुई है। गरोठ पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम कछालिया की तरफ से आने वाली नई बोलेरो को घेराबंदी कर रोका, कार की तलाशी ली तो 20 किलो 470 ग्राम डोडाचूरा मिला। कार में बैठे हुए भारतसिंह पिता गोपाल सिह सोंधीया राजपुत उम्र 21 साल निवासी ग्राम सेमलीरुपा तथा विक्रम सिंह पिता नारायण सिंह जाती सोंधीया राजपुत उम्र 25 साल निवासी खारखेड़ा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह मादक पदार्थ डूब क्षेत्र के ग्राम बोरखेडी घाटा की तरफ से लाए थे और राजस्थान के तस्कर को देने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं तस्करी में लिप्त अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है।