शराब पीने के लिए मांगे 5000 रूपए, नहीं दिए तो साथियों के साथ मिलकर पीटा, कोतवाली मंदसौर में प्रकरण दर्ज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 30, 2024, 2:12 pm

मंदसौर। फरियादी आनंद पाल पिता रामगोपाल जी पाल जाति धनगर उम्र 24 साल निवासी ग्राम नांदवेल थाना भावगढ़ जिला मंदसौर ने थाने में आकर रिपोर्ट किया कि मंदसौर मेले में आया हुआ था, मेला देखने के बाद वह धनगर मोहल्ला बालागंज में वह ​रिश्तेदारी के यहां  गया। धनगर मोहल्ले में बालागंज मंदसौर में एक लडका लहराते हुए मोटर साईकिल लेकर आया और हमारी मोटर साईकिल के आगे अडाकर हमारा रास्ता रोक दिया। उसनें बादल नाम के लडके को फोन लगाया, बादल नामक का लडका दो अन्य साथी को लेकर आया और कहने लगे कि यह हमारा मोहल्ला है तुम्हैं अगर इस मोहल्ले में आना जाना है तो हमें दारु पिने के लिये अभी 5000/- रुपये देने पडेंगे । हमने गाली देने से मना किया तो वो चारों हमारे साथ हाथ थप्पडों से मारपीट करने लगे। तभी बादल नें पास में पडी ईंट उठाकर मेरे भाई विकास को सिर में मारी जिससे उसे चोट लगकर खुन निकलने लगा और उसके साथी नें ईंट उठाकर मुझे सिर में मारी जिससे मुझे भी चोट लगकर सिर से खुन निकलने लगा। पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved