नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में मनासा पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। हालांकि तस्कर फरार हो गए है, लेकिन मौके से 2 क्विंटल 15 किलो डोडचूरा जब्त किया है। पुलिस पार्टी ने रावतपुरा कंजार्डा रोड घाटी के उपर बालाजी मंदिर के सामने नाकाबंदी की तो एक ब्रेजा कार आती हुई दिखाई, कार को रोकने का प्रयास किया तो स्पीड बढा दी। जिसके नंबर देखने पर RJ 06 CC 9024 नजर आए। कार का पीछा किया। तस्कर घाटी के नीचे पुलिया के पास कार को छोडकर भाग निकले। कार के अंदर चैक किया तो उक्त डोडाचूरा मिला। जानकारी में यह सामने आया है कि एक और पायलेटिंग कर रही थी। जिसे अशोक पिता लाभचंद धाकड निवासी चोकडी चला रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार ज्ञात व अज्ञात तस्करों की धरपकड शुरू कर दी है।