बच्चा चोर गैंग पकडाई, एक बच्चे को बेचने से पहले रतलाम पुलिस ने किया भंडाफोड
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 5, 2024, 6:19 pm

रतलाम। रतलाम पुलिस ने बच्चा चोर गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के सदस्य पहले तो बच्चे चुराते थे और बाद में बेच देते थे। रतलाम एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 30 नवंबर को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह अपने परिवार समेत हुसैन टेकरी मेला मैदान में झोपड़ी में रहती है। अज्ञात आरोपी उसकी 1 साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए। महिला की शिकायत पर जावरा शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। एसपी कुमार ने मामले की गंभीरता पर तत्काल एएसपी राकेश खाखा और जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में किडनैप बच्चों की तलाश के लिए टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास से करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
गुजरात की नर्स ने सौंपा था काम—
एसपी कुमार ने बताया कि बच्चा चोर गैंग का मास्टरमाइंड आरोपी राशिद शाह निवासी झालरापाटन (राजस्थान) है। उसे गुजरात के अहमदाबाद निवासी नर्स मेहजबीन बी पति असफाक खान ने बच्चा उपलब्ध कराने के लिए बोला था। मेहजबीन कोच्ची में नर्स है, मेहजबीन को यह बच्चे किसी नि:संतान दंपती को बेचना थे। उसे बच्चे उपलब्ध कराने के बदले 80 हजार रुपए मिलना थे।

जावरा में की रेकी—
गैंग का मास्टरमाइंड राशिद और उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालरापाटन राजस्थान ने झालावाड़ (राजस्थान) के उनसे मिलने वालों से संपर्क किया। राशिद पत्नी के साथ बबली अपनी बहू नासरा, मोहम्मद हनीफ और नाबालिग के साथ यह लोग जावरा के हुसैन टेकरी पहुंचे। दो से तीन तक हुसैन टेकरी क्षेत्र में रुके। यहां आरोपियों की नजर हुसैन टेकरी क्षेत्र में झोपड़ी में एक साल की बालिका और उसके 8 साल के भाई पर पड़ी। आरोपियों ने बिस्किट का लालच देकर दोनों बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें अपहरण कर साथ ले गए थे। रतलाम पुलिस जांच में जुटी है कि बच्चा चोर गैंग में शामिल आरोपियों ने इस तरह की वारदात कहां-कहां पर की है।

बच्चा चोर गैंग के यह आरोपी गिरफ्तार—
बच्चा चोर गैंग में शामिल मास्टरमाइंड राशिद (40) पिता शफीक शाह, पत्नी जुलेखा (40) पति राशिद शाह दोनों निवासी झालरापाटन (राजस्थान), बबली (40) पति सलीम, नासरा बी (24) पति फारूक, मोहम्मद हनीफ (50) पिता अब्दुल रशीद तीनों निवासी झालावाड़ (राजस्थान) और नर्स मेहजबिन बी (34) पति अशफाक खान मूल निवासी मेहसाना (गुजरात) और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है।

टीम को मिलेगा पुरस्कार—
एसपी कुमार ने बच्चा चोर गैंग के मास्टरमाइंड समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है। टीम जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मी, थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी एलएन गिरी, एसआई विजय बामनिया, राकेश मेहरा, हेड कांस्टेबल मारकण्डेय मिश्रा, विक्रम सिंह, संजय आंजना, कांस्टेबल अभिजीत, रविन्द्र चौहान, दीपराज, कमलेश डांगी, गोविंद पंवार आदि शामिल रहे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved