मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान में नीमच केंट पुलिस को मिली बडी सफलता, 2 किलो 800 ग्राम अफीम जब्त, राजस्थान का एक तस्कर गिरफ्तार, मनासा क्षेत्र से लाया था अफीम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 5, 2024, 7:51 pm

नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में नीमच जिले में मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ नीमच पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इस अभियान के तहत नीमच कैंट पुलिस को भी महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, ​उसके कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम पाई गई है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त अफीम मनासा क्षेत्र से लाया था और राजस्थान लेकर जाने वाला था। 
नीमच कैंट पुलिस को मुखबिर सूचना  मिली कि एक तस्कर मनासा क्षेत्र से बस में बैठकर आएगा और नीमच के मनासा नाके पर उतरेगा और वहां से नीमच सिटी रोड होते हुए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचेगा। इस खबर पर पुलिस ने नीमच सिटी रोड पर नाकेबंदी की तो संदेही असद इकबाल पिता मुमताज शाह,उम्र 35 साल,निवासी पानमोडी,पंमोदी,जिला प्रतापगढ राजस्थान आता हुआ दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर एक थैली में उक्त अफीम पाई गई। नीमच कैंट पुलिस ने आरोपी तस्कर को रिमांड पर लिया है, उससे पूछताछ जारी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved