मंदसौर। मंदसौर जिले के गरोठ 5 गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 30 लोगों ने एक दलित परिवार पर हमला बोल दिया। इधर दौरान फायरिंग में परिवार की एक महिला की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
ये घटना जिले के गरोठ थाना क्षेत्र ढाकनी गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9.30 से 10 बजे के बीच की है। विवाद सरकारी जमीन पर गाय बांधने को लेकर हुआ था। बताया जा रहा है कि दलित परिवार यहां गाय बांधता है, जिस पर गांव के ही कुछ लोगों को आपत्ति है। आरोपी बंदूक, तलवार और लाठी-डंडे लेकर आए थे।
मृतक का नाम सुगना बाई है। सुगना के बेटे सुखदेव और पति बलराम ने बताया कि गांव के नरेंद्र सिंह और उसके पिता ने हमला कराया है। बलराम के हाथ में भी गोली लगी है। उन्हें मंदसौर रेफर कर दिया गया है। बाकी 2 घायलों को गरोठ के अस्पताल लाया गया। अस्पताल में काफी भीड़ जमा हो गई। एएसपी हेमलता कुरील भी अस्पताल पहुंचीं।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हत्या की इस वारदात के बाद गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने गरोठ नगर के बोलिया, शामगढ़, भानपुरा और खड़ावदा रोड जाम कर दिया। फिलहाल स्थिति को देखते हुए शामगढ़, भानपुरा और सुवासरा समेत अन्य थानों का पुलिस बल यहां तैनात किया गया है।
मंदसौर के गरोठ की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट X पर यह पोस्ट की है।