इनामी आरोपी गिरफ्तार:गरोठ पुलिस को मिली कामयाबी, डोडा-चूरा की करता था तस्करी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 15, 2024, 7:58 pm

गरोठ। कुख्यात तस्कर राजू खान पठान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस करीब एक साल से उसकी तलाश कर रही थी।
राजू पिता बाबू खान पठान उम्र 52 साल निवासी बिल्लोद थाना नाहरगढ जिला मंदसौर के खिलाफ थाना गरोठ में अपराध क्रमांक 169/2024 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था। उस पर 5000 रुपए का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा था। उसे उपनिरीक्षक बापू सिंह बामनिया की टीम ने शनिवार मेलखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। राजू खान के खिलाफ अन्य अपराधी के गतिविधियों में भी सहलिप्त रही है। 1 वर्ष से डोडा चोरी एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उनि मनोज महाजन , उनि बापुसिंह बामनिया , सउनि बलवानसिंह देवड़ा , आर बाबुलाल अहीर द्वारा टीम बनाकर मेल खेड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved