गेंहू चोरी करने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 18, 2024, 7:25 pm

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर अभिषेक आनंद के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ व टीम ने 02 आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी हुए गैहु को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की गई। कार्य का विवरण दिनांक 17.12.24 को फरियादी रूपचन्द पिता पुरालाल विश्वकर्मा उम्र 56 साल निवासी पुराना बस स्टेण्ड भानपुरा ने रिपोर्ट किया कि मेरे ट्रक अशोक लिलेण्ड 14 चक्के ट्रक क्रं. आरजे 09 जीसी 5305 मे श्री नाकोडा ट्रेडिंग कम्पनी बोलिया से गेंहु के कुल 579 कट्टे वजन करीबन 33 टन 300 किलोग्राम लोड कर वाहन को ग्राम बोलिया से दाहोद मंडी गुजरात ले जाने हेतु लोड कर चालक ईश्वरसिंह को रवाना किया था बाद ईश्वरसिंह ने बताया कि मै रात्रि मे शामगढ रोड गरोठ पर वाहन खडा करके मै खाना खाने घर चला गया था सुबह आकर देखा आईसर ट्रक मे गेंहु के 31 कट्टे वजन करीबन 18 क्विंटल 30 किलोग्राम कम थे रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 500/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया

अपराध मे दौराने विवेचना के मुखबीर सुचना से आरोपी ईश्वरसिह पिता हुकुमसिह सोधीया राजपुत उम्र 24 साल निवासी आनीया थाना पीडावा जिला झालावाड राजस्थान व श्रवणसिह पिता रामसिह सोधिया राजपुत उम्र 22 साल निवासी खजुरी दौडा को गिरफ्तार किया गया व आरोपीगण से घटना में चोरी गया मश्रुका इण्डस्ट्रीयल एरीया गरोठ से कुल 31 कट्टे गैहु के किमती 45750 रुपये बरामद किया गये

जप्त सामग्री - 31 कट्टे गैहु के किमती 45750 रुपये बरामद

गिर0 आरोपी का नाम:

1. ईश्वरसिह पिता हुकुमसिह सोधीया राजपुत उम्र 24 साल निवासी आनीया थाना पीडावा जिला झालावाड 2. श्रवणसिह पिता रामसिह सोधिया राजपुत उम्र 22 साल निवासी खजुरी दौडा

सराहनीय कार्यः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गरोठ उनि मनोज महाजन, सउनि लक्ष्मीलाल जोशी, प्र. आर. 47 चतरसिह देवडा आर 110 रामकरण गुर्जर, आर. 348 संजय, आर 810 पंकेश कुमावत आर. 244 बाबुलाल का सराहनीय योगदान रहा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved