शामगढ़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 100 किलो डोडाचूरा और मारुति स्विफ्ट कार जब्त, आरोपी फरार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 21, 2024, 6:03 pm

मंदसौर- शामगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा , सिल्वर रंग की मारुति स्विफ्ट वीडीआई कार (क्रमांक MP09 CL 9604) से 100 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2024 को शामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मारुति स्विफ्ट कार में अवैध डोडाचूरा लाया जा रहा है , पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।  मौके पर गाड़ी की तलाशी लेने पर कार में 5 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 100 किलोग्राम डोडाचूरा मिला , मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत ₹2 लाख है , जबकि गाड़ी की कीमत लगभग ₹5 लाख बताई गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved