मंदसौर में एक परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का क्रियाकर्म कर दिया। इसके लिए शोक पत्रिका भी छपवाई गई। रिश्तेदारों और समाज के लोगों को मृत्युभोज कराया गया। परिवारवालों ने युवती की जिस लड़के से सगाई तय की थी, पहले उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया था। बाद में युवती उसी लड़के के साथ चली गई। पिता ने कहा कि बेटी ने इज्जत मिट्टी में मिला दी।
बता दें कि 16 दिसंबर को युवती घर से चली गई थी। परिवारवालों ने उसी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को खोजकर थाने लाया था। यहां युवती ने अपने बयान में कहा कि 'मैं प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं। ये फैसला मेरा स्वयं का है। मैंने शादी भी कर ली हैं।
युवती के पिता ने कहा कि मैंने अपनी बेटी की सगाई अपने समाज के युवक के साथ की थी। लड़के वालों ने रकम भी चढ़ाई थी। वे शादी की जल्दी कर रहे थे। इस पर मैंने कहा था-अगली फसल आने पर शादी कर देंगे। इस बात को लेकर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया और चढ़ाए नए गहने भी वापस ले गए थे।
पिता ने कहा कि मां-बाप बेटी का पालन पोषण करते हैं, पढ़ाते-लिखाते हैं और बेटियां मां-बाप का मान सम्मान नही रखती। यही कारण है कि हमने अपनी जिंदा बेटी का क्रियाकर्म किया, ताकि आगे कोई भी लड़की अपने परिजनों की इज्जत मिट्टी में न मिला सके।