प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम से नीमच जिले में 22 अटल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 25, 2024, 7:21 pm

नीमच।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने छतरपुर जिले के खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम से राजगढ़ जिले में 22 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन किया। उक्त कार्यक्रम का जिला पंचायत सभागार में लाइव प्रसारण देखा हुआ सुना गया। नीमच जिले की मनासा जनपद के ग्राम भाटखेडी खुर्द, ग्राम रावतपुरा, नीमच जनपद के ग्राम जागोली में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार की उपस्थिति में सुशासन सप्‍ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उदबोधन को सभी ने देखा व सुना।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved