नीमच। नीमच जिले में मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध नीमच पुलिस का अभियान जारी है। तस्करों में खलबली मची हुई है और तेज रफ्तार के कारण मादक पदार्थ से भरे हुए वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है। हाल ही में नयागांव चौकी इलाकें के खोर गांव में एक पिकअप पलटी खा गई थी, पिकअप में एक तस्कर का शव पडा हुआ था। इसमें 11 क्विंटल डोडाचूरा मिला था। इसकी जांच चल रही है वहीं बीती रात को कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के घोटा पिपलिया मोकडी रोड कच्चे रास्ते के पास एक सिल्वर रंग का वाहन क्र. HR 51 CB 1907 इनोवा कार मिली। जिसकी तलाशी ली तो 6 कटटो में एक क्विंटल 11 किलो डोडाचूरा मिला। मौके पर कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। कार में एक टेक्नो कंपनी का एड्रायेड मोबाईल मय सीम के एव दो वाहन के फास्ट टेग मिले है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।