17 पुलिस थानों के 50 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा, स्मेक व एमडीएमए को पुलिस ने किया नष्ट
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 29, 2024, 6:57 pm

चित्तौड़गढ़, 29 दिसम्बर। जिले के 17 पुलिस थानों में जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, गांजा, स्मेक व एमडीएमए को न्यायालय से भौतिक सत्यापन व निर्णय के बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी की उपस्थिति में जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा थाना शंभूपुरा के सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 46 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा, गांजा, स्मेक व एमडीएमए को नष्ट किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि, जिले के पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों व वाहनों की वजह से लबालब भरे पड़े हुए हैं, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। माल निस्तारण और थाने को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा, पुलिस निरीक्षक जोधाराम, थानाधिकारी शंभूपुरा ठाकराराम उ.नि. सहित संबंधित 17 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी एएसआई गोविंद कुमार, मनोज कुमार एवं कार्यालय के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन करने व नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो इसके लिए सम्पूर्ण कार्यवाही के समय विभागीय फोटोग्राफर हैड कानि. सत्यनारायण से फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करवाई गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, सदर निम्बाहेड़ा, गंगरार, चंदेरिया, बस्सी, आकोला, भदेसर, भादसोड़ा, मंगलवाड़, रावतभाटा, बेगूं, राशमी, साडास, मंडफिया, कनेरा व भैंसरोडगढ़ के कुल 17 पुलिस थानों में दर्ज कुल 50 प्रकरणों में से 31 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 45 क्विंटल 50 किग्रा 735 ग्राम डोडा चूरा, 08 प्रकरणों में 41 किग्रा 957 ग्राम गांजा, 03 प्रकरणों में 3 किलो 228 ग्राम एमडीएमए, 07 प्रकरणों 660 ग्राम स्मेक व 02 प्रकरणों में 09 किलो 111 ग्राम अन्य मादक पदार्थ को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी 50 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारियों यूनिट हैड भानुप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मानव संसाधन विभाग अनंत शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मानविजय सिंह, सुरक्षा प्रबंधक कृपानन्द झा, जनसंपर्क प्रबंधक दीपक भट्ट एवं पर्यावरण विभाग के मिथिलेश बेनीवाल की उपस्थिति में शंभूपुरा थाने के सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved