निम्बाहेडा। मंगलवार को नगर के बीकानेर स्वीटस पर मिठाई लेने गए विपिन कुमार आमेटा की मोटरसाईकिल क्रमांक आरजे 09 एसयू 6704 चोरी हो गई। पलक झपकते ही बदमाश ने बाईक चोरी की। विपिन अखबार वितरण का काम करता है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज खोजबीन शुरू कर दी है।